बलरामपुर: जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक कलेक्टर विजय दयाराम के. की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें चालू वित्तीय वर्ष की वित्तीय प्रगति की जानकारी दी गई, साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित किए गए ऋण प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने लंबित मामलों का शीघ्रता से निराकरण करने तथा स्वीकृति-अयोग्य प्रकरणों को उचित कारण का उल्लेख करते हुए संबंधित विभागों को वापस भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने मिशन उत्कर्ष पर विस्तृत चर्चा करते हुए, मुद्रा लोन अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश सभी बैंकर्स को दिये।

संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न बैंकों के साख जमा अनुपात, वार्षिक साख जमा योजना की प्रगति, किसान क्रेडिट, मत्स्य पालन, पशुपालन विभाग की उपलब्धता, मुद्रा ऋण की प्रगति, वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न शासकीय योजनाओं के लक्ष्य एवं प्राप्ति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आदिवासी स्वरोजगार योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं मिशन उत्कर्ष पर विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी बैंक प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने सभी शाखा प्रबंधकों को शासकीय खाता से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कृषकों को कृषि ऋण अधिक से अधिक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने मुद्रा लोन के तहत् शिशु, किशोर तथा तरूण योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा योजनांतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा, साथ ही उद्योग विभाग, अंत्यावसायी, खादी, ग्रामोद्योग, पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी तथा मछली पालन विभाग के ऋण प्रकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने के लिए सभी बैंकर्स से कहा। उन्होंने इस दौरान कहा कि आम जनों को आजीविका प्रारंभ करने के लिए वित्तीय सहायता करना लक्ष्य है और इसे सभी बैंकर्स प्राथमिकता व गम्भीरता से लें। बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान) के सभी विकासखण्ड के कार्यक्रम प्रबंधकों को अधिक से अधिक ऋण प्रकरण तैयार कर बैंक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश महतो, ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कमलेश कुमार कुन्दन, अग्रणी बैंक प्रबंधक के.एम.सिंह, सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुधन विकास विभाग, उद्योग, जिला अंत्याव्यसायी के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!