सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा ने ज़िले के विभिन्न बैंक शाखाओं के जिला समन्वयक और विभाग जैसे कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ केसीसी प्रगति की समीक्षा बैठक लीं। उन्होंने बैठक के दौरान सभी बैंक शाखाओं को निर्देश दिए कि उनकी शाखा में जमा केसीसी के प्रकरणों को तुरंत स्वीकृत करते हुए राशि का वितरण करें साथ ही विभागों को निर्देश दिए कि बैंक शाखावार जमा प्रकरणों की जानकारी कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें जिससे आगामी दिनों में इसकी प्रगति की समीक्षा की जा सके।

कलेक्टर सुश्री आरा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह बैंक लिंकेज की प्रगति की भी समीक्षा की और बैंकों को निर्देशित किया कि इस माह के अंत तक जमा समस्त प्रकरणों को स्वीकृति व वितरण सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम, उपसंचालक कृषि एवंडीसी कोसले, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मछली पालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त शाखा प्रबंधक बैंकों के जिला समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!