कोरिया: सहायक पंजीयक सहकारी संस्था विजय सिंह उइके ने बताया कि कलेक्टर द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित, जामपारा पंजीयन क्रमांक 03 के निरीक्षण में सहायक समिति प्रबंधक प्रभाकर सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के जारी धान खरीदी नीति में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार धान खरीदी कार्य न कर घोर लापरवाही बरतना एवं अनियमितता पाया गया। जिसके कारण प्रभाकर सिंह सहायक समिति प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जामपारा पंजीयन क्रमांक 03 को धान खरीदी प्रभारी कार्य से पृथक करते हुए उनके स्थान पर संजीव कुमार दुबे समिति सहायक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सरभोंका को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जामपारा पंजीयन क्रमांक 03 का खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीदी हेतु धान खरीदी प्रभारी नियुक्त किया जाता है ।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा बीते शनिवार को जामपारा धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें निरीक्षण के दौरान धान की स्टैकिंग, पंजियों के संधारण और मुख्य रूप से बारदानों के भौतिक सत्यापन की तुलना में ऑनलाइन एंट्री में अनियमितता पाई गई थी। शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के पालन में लापरवाही पाए जाने के क्रम में सहायक पंजीयक द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है।