कुसमी/ कुंदन गुप्ता: कुसमी विकासखंड से लगे ग्राम सेमरा ऐसा ग्राम पंचायत है, जहाँ लोगों को शासन की जनकल्याणकारी सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता है। शुक्रवार को आपके विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सेमरा पहुँचे क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ने ग्रामीणों से चर्चा कर समस्या से रुबरु हुए व शासन से मिलने वाली सुविधाओं का योजनावार विस्तृत जानकारी ली गई। ग्रामीणों को शासन प्रदत्त समस्त योजना से लाभान्वित देखकर संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज व प्रभारी जनपद सीईओ संजय दुबे से प्रसन्नता ज़ाहिर की।

ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत में पात्रतानुसार सभी ग्रामवासियों के पास राशनकार्ड उपलब्ध है। जिसमें 42 परिवार अंतोदय, 26 परिवार सामान्य, 01 निराश्रित एवं 225 परिवारो का प्राथमिकता राशनकार्ड बना हुआ है। वही 89 व्यक्तियों को सामाजिक सहायता कार्यक्रम के विभिन्न योजनाओं से नियमित पेंशन मिल रही है। कार्यक्रम में संसदीय सचिव के समक्ष सेमरा निवासी महिला चोयो पैकरा का पेशन राशि बीएलई के माध्यम से आहरण कर भुगतान किया गया। ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार का फौत नामांतरण, बँटवारा प्रकरण लंबित नहीं है। और ना ही कोई मजदूरी भुगतान लंबित है। ग्रामीणों ने संसदीय सचिव से पंचायत भवन, सेमराताला के जर्जर प्राथमिक शाला का जीर्णधार, सिंचाई किए नदी के पास ट्रांसफ़ार्मर, खेल मैदान निर्माण सहित ग्राम के विकास कार्यों की मांग की गई है। कार्यक्रम में सरपंच हरेंद्रनाथ पैकरा व उपसरपंच पटेल द्वारा निराश्रित बुजुर्ग महिला-पुरुष को ठंड से बचने के लिए गर्म कंबल प्रदान किया गया गया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव सूरजमल सोनी ने किया। कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष गोवर्धन राम, अरविंद तिवारी, एल्डरमेन सुशिल दुबे, मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, विधायक प्रतिनिधि राशिद आलम, धिरजन लकडा, पंचायत निरीक्षक महेश बुनकर उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!