बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत धंधापुर गांव से टुल्लू पंप चोरी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि ग्राम धंधापुर निवासी 28 वर्षीय रामकेवल पिता तिलकचंद गोड़ थाना पहुंच केस दर्ज कराया था कि टूल्लू पंप केएसबी मिलिमेड़ कंपनी का डेढ़ एचपी को घर के बाहर बाड़ी के कुंआ में दैनिक उपयोग के लिए लगाया था।23 नवंबर को रात्रि 12 बजे तक अपने सरसों फसल में टूल्लू पंप से पानी पटा कर बंद करके अपने घर आकर सो गया था। दूसरे दिन सुबह करीब 6 बजे कुंआ के पास जाकर देखा तो कुंआ में लगे टूल्लू पंप करीब 6 हज़ार रूपय को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। गांव में पता किया तो ग्राम मरकाडांड निवासी 28 वर्षीय महेश कुमार पिता लक्ष्मण, 30 वर्षीय बागर साय पिता मोहन राम व 27 वर्षीय कृष्णा बरगाह पिता श्यामलाल तीनों निवासी मरकाड़ाड़ 23 नवंबर को रात्रि करीब 2 बजे टूल्लू पंप चोरी कर ले गए है। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम गठित कर चोरों की तलाश में जुटी थी। ग्राम मरकाड़ाड़ निवासी बागर साय के पास एक पंप है जिसे बेचने के लिए ग्राहक पता कर रहा है।पुलिस ने संदेही बागर साय को पकड़कर अपने कब्जे में लेकर कड़ाई से पुछताछ किया गया तो महेश और कृष्णा के साथ पम्प चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों कब्जे से टूल्लू पंप केएसबी मिलिमेड़ कंपनी डेढ़ एचपी का ज़ब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि नीलमणी कुजूर, प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, पवन सिंह, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, मोती राजवाड़े, प्रबोध मिंज, प्रशांत भगत लखेश्वर पैकरा, महिला आरक्षक अनुपमा कपूर मौजूद थे।