सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में शासन के महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत जिले में आयुष्मान आपके द्वार के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है, इसी तारतम्य में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेला में जिले के समस्त आयुष्मान मित्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर एवं च्वाईस सेंटरों द्वारा स्वास्थ्य मेला में छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

आयुष्मान आपके द्वार अभियान अंतर्गत जिले के शेष पात्र समस्त एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को आयुष्मान कार्ड (ई-कार्ड) बनवाने की अति आवश्यकता हैं। जिससे कि उन परिवार अथवा परिवार के सदस्यों को अपने राशन कार्ड के अनुसार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता की जानकारी भली भांति हो सके एवं आपात स्थिति में परिवार या सदस्य, स्वयं आसानी से निर्णय ले सकें कि उन्हें किस श्रेणी के पंजीकृत अस्पताल (शासकीय, निजी) में ईलाज प्राप्त करना है, साथ ही उन्हें ईलाज में होने वाले आर्थिक व्यय का भय भी ना हो।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह के द्वारा अपील की गई है कि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, वो अपना आयुष्मान कार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर एवं नजदीकी च्वाइस सेंटरों, में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। तथा ग्राम पंचायत में आयोजित स्वास्थ्य मेला में भी जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। उद्दे्श्य को पूर्ण करने के लिए जिले में ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) बनवाने हेतु जिले के समस्त 45 शासकीय चिकित्सालयों एवं कॉमन च्वाइस सेंटरों सीएससी में आने वाले समस्त मरीजों, हितग्राहियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाकर प्रदाय किया जा रहा हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!