सूरजपुर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर .एस. सिंह के निर्देशन व डॉ. दीपक जायसवाल नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में आज आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत के भूतपूर्व सरपंच बलवीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें कुल 116 मरीजों का जांच व उपचार किया गया। शुगर जांच 35, हिमोग्लोबिन 25, नेत्र परीक्षण 45, ब्लड प्रेशर 80, लोगों का निःशुल्क जांच कर दवाई वितरण व आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी निर्माण कार्य किया गया। इस अवसर पर 4 लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई प्रभारी मीना सोनी के द्वारा गैर संचारी रोगों एवं विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी मुख्य रूप से प्रसव पूर्व देखभाल व प्रसव सेवाएं, नवजात शिशु, किशोर स्वास्थ्य, आपातकालीन सेवाएं व टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई।
अतिथि के रूप में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बसदेई के शिक्षक गण आर.सी सोनी, अजय सिंह राठौर, गायत्री सोनी, रश्मि मैडम तथा चौकी प्रभारी एल.पी.गुप्ता, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश गुप्ता, आरएमए बृजलाल पटेल, लैब टेक्नोलॉजिस्ट दिनेश रजवाड़े, फार्मासिस्ट प्रियंका घोष, मनीष दीपक साहू, नेत्र सहायक अधिकारी मारुति नंदन चक्रधारी, सहायक ग्रेड विजय राय, स्टाफ नर्स सोमेश्वरी रजवाड़े, ज्योति मांझी, आयुष्मान कार्ड डाटा ऑपरेटर सच्चिदानंद कुशवाहा, आरएचओ प्रकाश राजवाड़े, चंद्रिका कुशवाहा, नीलिमा कुशवाहा, वंदना कुशवाहा रूपवती राजवाड़े, सफाई कर्मी मोहनलाल मिर्रे, आरती झारिया की उपस्थिति रही।