बलरामपुर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उद्यानिकी फसल लेने वाले किसानों को रबी मौसम आधारित फसल बीमा का अधिक से अधिक लाभ दिलाने तथा किसानों के बीच फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से फसल बीमा योजना प्रचार-रथ को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने सयुंक्त जिला कार्यालय भवन के प्रांगण में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार-रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में बतायगें, ताकि वे रबी मौसम में लिए जाने वाले अधिसूचित 6 फसलों का बीमा कराकर विपरीत स्थिति में नुकसान होने पर लाभ ले सके।

उद्यान विभाग के सहायक संचालक पतराम सिंह पैकरा ने जानकारी दी है कि शासन द्वारा किसानों को विपरीत मौसम जैसे कम एवं अधिक तापमान, बीमारी अनुकूल मौसम, कीट व्याधियों का प्रकोप, कम या अधिक वर्षा, ओलावृष्टि आदि से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा रबी मौसम 2022-23 लागू की गई है। बीमा कराने के लिए 15 दिसम्बर 2022 तक की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत किसानों को अधिसूचित फसल टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू के लिए प्रति हेक्टेयर निर्धारित बीमा राशि का 5 प्रतिशत् प्रीमियम ऋणी एवं अऋणी कृषकों को अंश के रूप में जमा करना होगा।

योजना के तहत् टमाटर और आलू के लिए प्रति हेक्टेयर बीमांकित राशि 1 लाख 20 हजार एवं कृषक का अंश 6 हजार रूपए, बैंगन के लिए प्रति हेक्टेयर बीमांकित राशि 77 हजार एवं कृषक का अंश 3 हजार 850 रूपए, फूलगोभी एवं पत्तागोभी के लिए प्रति हेक्टेयर बीमांकित राशि 70 हजार एवं कृषक का अंश 3 हजार 500 रूपए और प्याज के लिए प्रति हेक्टेयर बीमांकित राशि 80 हजार एवं कृषक का अंश 4 हजार रूपए निर्धारित है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा, संयुक्त कलेक्टर आर. एन. पाण्डे़, उप संचालक कृषि प्रदीप कुमार एक्का, सहायक संचालक कृषि जी.पी. खाण्डेकर एवं डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बजाज आलियांज कंपनी हरेन्द्र यादव उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!