अंबिकापुर: कमिश्नर डॉ संजय अलंग ने सोमवार को संभाग आयुक्त कार्यालय में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं संभाग के जिलों के कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल जल योजना को लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने वाला योजना बताते हुए गंभीरता से लेकर समय पर कार्य पूरा कराने कहा। उन्होंने साप्ताहिक लक्ष्य तय करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल जल के कार्य को प्राथमिकता देते हुए समय पर पूरा करने सभी जिले रणनीति बनाएं। जितने भी टेंडर शेष है सबसे पहले उन्हें पूरा कराएं। ठेकेदारों को टेंडर में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि सब इंजीनियर या एसडीओ की कमी है तो जल जीवन मिशन के सपोर्ट मद से या डीएमएफ मद से व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि मिशन के कार्य में तेजी लाने के लिए गांव को तीन श्रेणियों में चिन्हांकित करे। सबसे सघन बसाहट वाले गांव में पहले कार्य पूर्ण करें। उन्होंने जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड के पहुंचविहीन गांव क़ुर्रोग में सड़क निर्माण हेतु जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये।
बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत संभाग के 426 गांव में रेट्रोफिटिंग का कार्य किया जाना है तथा 3 हजार 141 गांव में सिंगल विलेज के तहत नल जल का कार्य पूर्ण करना है। बैठक में उपायुक्त विकास महावीर राम, पीएचई के अधीक्षण अभियंता तथा जिलों के कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे।