अंबिकापुर:राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं, गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु राज्य कार्यालय रायपुर द्वारा एक्सपोजर विजिट किया गया। विजिट में प्रदेश के शहरी कार्यक्रम प्रबंधक एवं राज्य कार्यालय के अधिकारी ने स्थानीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा एवं शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर हमर क्लीनिक गोधनपुर एवं बौरीपारा का भ्रमण किया। अधिकारियों ने स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। नवापारा अस्पताल में कीमोथेरेपी की सुविधा के बारे में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु गुप्ता ने विस्तार से बताया। भ्रमण के दौरान एक महिला की कीमोथेरेपी उपचार चल रही थी उससे बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।

अधिकारियों ने ड्रग मैनेजमेंट, दवा की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। नवापारा अस्पताल में उपलब्ध अन्य सेवायें जैसे सिकलसेल मैनेजमेंट, केयर युनिट, मेंटल हेल्थ केयर मैनेजमेंट युनिट, फिजियोथेरेपी युनिट, विजन सेंटर, पेन एण्ड पेलियेटिव क्लीनिक, पैथोलाजी, स्पेशलिस्ट विजिट एवं टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की। नवापारा अस्पताल छत्तीसगढ़ का प्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है जहां पर मारफीन टेबलेट की उपलब्धता हेतु लाईसेंस उपलब्ध है। टीम द्वारा नवनिर्मित हमर क्लीनिक शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बौरीपारा का भी निरीक्षण किया एवं उपलब्ध संसाधनों एवं सेवाओं की सराहना की।
ज्ञात हो कि राज्य का प्रथम हमर क्लीनिक गोधनपुर में स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के द्वारा उद्घाटन किया गया था। राज्य कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि राज्य के समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देशानुसार नवापारा अस्पताल मॉडल एवं हमर क्लीनिक को लागू किया जाए।

इस दौरान में राज्य कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप टण्डन, राज्य वित्त प्रबंधक मनोज तिवारी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक रायपुर अशोक सिंह, तुषार वर्मा, ज्योत्सना, पुजा मेश्राम, डॉ. आयुष जायसवाल एवं डॉ. अमिन फिरदौसी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!