सूरजपुर: जिले के विकासखण्ड़ प्रेमनगर अंतर्गत संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोको अऊ टोको के स्वयंसेवक ने अपना परिचय एवं कार्यों को साझा करते हुए बाल विवाह रोकथाम से संबंधित फिल्म दिखाकर छात्राओं को जागरूक किया गया। तथा स्वयंसेवक ने फिल्म समापन के पश्चात छात्राओं को दिखाए गए फिल्म से क्या निष्कर्ष निकला जिसका फीडबैक लिया गया।
जैसे – फिल्म कैसी लगी, फिल्म से क्या सीख मिली, फिल्म में किसने क्या किरदार निभाई, फिल्म आपके लिए कितनी उपयोगी है।
इसके पश्चात् छात्राओं ने बड़े उत्साहपूर्वक से अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी जो कि संतुष्टिजनक तथा सकारात्मक रहा। साथ ही उपस्थित छात्राओं से बाल विवाह रोकथाम से संबंधित इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने का अनुरोध किया गया।