अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ मेडिकल सेविसेज कारपोरेशन के अध्यक्ष व लुंड्रा विधायक प्रीतम राम ने ग्राम पंचायत गगोली के शासकीय हाई स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरण कर 50 लाख रुपए का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां विद्यादायिनी की पूजा-अर्चना, सरस्वती वंदना से की गई। अतिथियों के स्वगात के बाद प्राचार्य ने छात्राओं और अतिथियों को राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना की जानकारी दी। मुख्य अतिथि लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए शासन से मिले उपहार उनके आगे की पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की बेटियों के लिए यह योजना एक बड़ा वरदान है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं अपने घरों से आसानी से पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंच सकती हैं

प्राचार्य एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्कूल के अधूरे बाउंड्रीवाल को पूरा करने एवं स्टेज निर्माण की मांग किया गया जिसकी घोषणा किया। गगोली में उरांव समाज के लिए समुदायिक भवन राशि 10 लाख एवं उपस्वास्थ्य केंद्र का पेम्बर ब्लॉक एवं शेड निर्माण राशि 4.50 लाख,
सहनपुर में आदिम जाति सहकारी समिति सह कार्यालय राशि 25 लाख , कोयलारी ऊपरपारा में सीसी सड़क राशि 05 लाख एवं नागम में सीसी सड़क राशि 05 लाख, कुल 50 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम विधायक प्रीतम राम के साथ पूर्व विधायक भोला सिंह, पूर्व विधायक रामदेव राम एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, जनपद सदस्य रत्नी देवी, जिला पंचायत पूर्व सदस्य सकुंती देवी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव, गगोली सरपंच अरुण तिर्की , नागम सरपंच भंडारी राम, कोयलारी सरपंच अनिल तिर्की, सहनपुर सरपंच प्रमिला खाखा, उपसरपंच दिनेश जायसवाल, तहसीलदार, सीईओ, एडीओ, पुलिसकर्मी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

Video:

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!