सूरजपुर: सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला रुनियाडीह में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया।वनरक्षक प्रदीप कुमार राजवाड़े एवं समाज सेवक मोतीलाल राजवाड़े , राजवंश राजवाड़े, केश्वर राजवाड़े रितेश राजवाड़े के सहयोग से शा. प्रा. शाला रुनियाडीह में फलदार पौधारोपण किया गया।
इस दौरान वृक्षों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि पेड़ जानवरो और मनुष्यों को आश्रय प्रदान करने के साथ-साथ शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।अधिक से अधिक वृक्ष लगाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।बताया गया कि पेड़ हानिकारक गैसों को सोखने के साथ-साथ शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। पेड़ भोजन प्रदान करने के साथ-साथ जैवविविधता को भी बढ़ाते हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधान पाठक घरभरन सिंह,सहायक शिक्षक अन्नूलाल राजवाड़े, कुमुदिनी एक्का व गांव के वरिष्ठ तिजुराम राजवाड़े ,तुलेश्वर राजवाड़े एवं समस्त स्कूली बच्चें शामिल हुए।