दुर्ग: धमधा थाना अंतर्गत बेमेतरा रोड निवासी बृजेंद्र दानी के निर्माणाधीन काम्पलेक्स में लिफ्ट के लिए खोदे गड्ढे में डूबने से 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक बरहापुर निवासी युग पिता ओम प्रकाश देवांगन बताया गया है। घटना करीब सालभर पुरानी है।
जानकारी के 16 जनवरी को 2022 को मृतक के पिता ओम प्रकाश ने बरहापुर के ही खिलेश्वर साहू (18 वर्ष) के पास अपने बेटे युग को देखरेख के लिए छोड़ा। इस दौरान बच्चा खेलते हुए लिफ्ट के लिए खोदे गड्ढे में गिर गया, जहां पानी जमा था।
डूबने से मौत हो गई। मामले में ठेकेदार तितुरघाट निवासी भगवंता सोनकर और खिलेश्वर की प्रारंभिक रूप से लापरवाही मानते हुए दोनों के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि करीब 11 महीने पहले हुई इस घटना में पुलिस ने मर्ग कायम किया।
इसके बाद मामले को जांच में लिया गया। काम्पलेक्स के मालिक और अन्य लोगों से पूछताछ की गई। लोगों के बयान लिए गए। बयान के आधार पर आरोपियों की लापरवाही की बात सामने आई। इसके आधार पर मृतक की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। मामले में विवेचना अब भी जारी है।