दंतेवाड़ा। स्वास्थ्य विभाग एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित वृहद स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को जिला अस्पताल में आयोजित किया गया। कार्यकम की मुख्य अतिथि विधायक देवती महेंद्र कर्मा व विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा थी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां दंतेश्वरी की छायाचित्र पर दीप प्रज्ववलित कर किया। विधायक ने कहा कि किसी जरूरतमंद को समय पर ब्लड डोनेट कर किसी की जान बचाना किसी पूण्य से कम नहीं है। रक्तदान बहुत बड़ा पूण्य का काम है। उन्होंने युवाओं को इसके लिए प्रोत्साहित करते कहा कि आपके पूण्य कार्य से कइयों की जिंदगी बचाई जा सकती है। इसके लिए आप युवाओं को आगे आना होगा। वहीं जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान डॉक्टरों व पूरा स्वास्थ्य अमला पूरी मुस्तैदी से जुटे रहे। अपनी जान की परवाह न करते सभी ने पूरी जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पूण्य का काम है। किसी को रक्तदान करने से स्वयं का शरीर स्वस्थ्य रहता है। जिपं सदस्य ने मौजूद डॉक्टरों से कहा कि ब्लड डोनेट करने ग्रामीण अंचलों में जागरूकता लाना जरूरी है। लोगो के मन में रक्तदान को लेकर फैली गलत धारणा को दूर किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. जीएस शर्मा व सीएस डॉ. एलआर गंगेश ने भी संबोधित किया। मंच संचालन डीपीएम संदीप ताम्रकार तथा आभार प्रदर्शन रेड क्रॉस के जिला संगठक अंकित सिंह ने किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी शिवशंकर सिंह चौहान, डॉ. देश दीपक, पैथोलॉजिस्ट डॉ. अग्नेश सुसेन एलियास, डॉ. पंडा, काउंसलर खुमेश मौर्य, लैब टेक्नीशियन राजू खटकर समेत अन्य मौजूद थे।