अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक फोटो वीडियो भेजने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया अकाउंट से युवती को भेजी थी जिससे पुलिस ने मोबाइल व सिम को जब्त करन् यायिक अभिरक्षा मे भेजा।
पुलिस के अनुसार में थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया को उसके मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक फोटो वीडियो भेजकर एवं वीडियो कॉल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा हैं जिसके रिपोर्ट पर 509 (ख) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान जाँच विवेचना कर एक विशेष टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था।
इस दौरान जांच विवेचना गठित पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को गुना मध्यप्रदेश भेजा गया था तो पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी ललित मीना निवासी गुना मध्यप्रदेश की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया तो आरोपी ने अपने मोबाइल से युवती के मोबाइल नंबर पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक फोटो वीडियो भेजकर, वीडियो कालिंग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करना स्वीकार किया गया जिससे मोबाइल सिम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा।
संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन,थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान, स.उ.नि. डी एन यादव महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह शामिल रहे।