बलरामपुर: कोविड के नए वेरिएंट वीएफ-7 के संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जिले में पर्याप्त मात्रा में प्रोफिलेटिक डोज की उपलब्धता, ऑक्सीजन युक्त बिस्तर सुनिश्चित करने एवं सभी स्वास्थ्य संस्थानों, हाट-बाजारों, सीमा क्षेत्रों में टेस्टिंग प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
अनेक देशों में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है, कि कोविड के मिलते-जुलते लक्षण सर्दी, जुकाम, खांसी, छींक, सांस लेने में तकलीफ और सिरदर्द होने पर कोविड की जांच करायें, साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें, सार्वजनिक स्थानों में फेस मॉस्क पहने तथा साबून या सेनेटाइजर से नियमित हाथ धोना शामिल करें। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के नये वैरिएंट वीएफ-7 को दृष्टिगत रखते हुए इसके रोकथाम के लिए निर्देश जारी किये है, जिसमें विदेशों से आने वाले व्यक्तियों की पहचान, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में लक्षित कोविड सैंपलिंग की जांच करने, प्रत्येक मरीज एवं उनके साथ रहने वाले परिजनों का भी कोविड जांच करने, कोरोना संबंधित एडवाईजरी का प्रचार-प्रसार, समुदाय एवं कलस्टर में मिलने वाले कोरोना मरीजों की जांच कर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर निगरानी करने के निर्देश जारी किये गये हैं।