सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा ने समय-सीमा की बैठक में सभी विभाग के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा लंबित प्रकरणों को समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी के अद्यतन की स्थिति की जानकारी ली। धान की उठाव, टोकन कटने की स्थिति, भुगतान की स्थिति एवं अन्य सुविधाओं से अवगत हुई। कलेक्टर ने धान विक्रय कर चुके किसानों का सत्यापन कर रकबा समर्पण कराने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र, श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड, केसीसी प्रविष्टि के प्रगति की जानकारी ली तथा शत प्रतिशत श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के लिए स्कूल एवं कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम के लिए योजना बनाने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होंने सभी विभागों प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा,जन शिकायत एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर करने निर्देश दिए।उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं एवं बेहतर क्रियान्वयन करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक अंतर्गत खेले जा रहे खेल गतिविधियों की जानकारी ली तथा निर्धारित सेड्यूल के आधार पर पारंपरिक खेल की गतिविधियां संचालित करने कहा। उन्होंने राजस्व संबंधित प्रकरण समय अवधि में निराकरण करने निर्देश दिए।
इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह,उत्तम प्रसाद रजक, सागर सिंह राज, दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे, एसपी कार्यालय डीएसपी नंदनी ठाकुर एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।