[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बैंको के बाहर रैकी कर हाईस्पीड मोटर सायकल से वारदात को देते थे अंजाम
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंगतर्ग अंतर्राज्यीय उठाईगिरी गिरोह का सरगना सहित दो आरोपियों को पुलिस ने दो बाइक, 12500 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
चौकी प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि तीन मार्च को फकीरचंद जायसवाल पिता शिवनाथ प्रसाद जायसवाल उम्र 74 वर्ष ग्राम खुखरी निवासी बरियों चौकी पहुंचकर केस दर्ज कराया था कि भारतीय स्टेट बैंक राजपुर से पैसा निकालकर मोटर सायकल से झोला में रखकर ला रहा था। चांची मोंड़ बरियों के पास जायसवाल किराना स्टोर में सामान लेने गया था वापस आने पर देखा अज्ञात चोरों ने मोटर सायकल से झोला में रखा 1 लाख 18 हज़ार रुपए चोरी कर फ़रार हो गया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 भादवीं दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी थी।वही दूसरी घटना 14 अक्टूबर महेश गुप्ता पिता बुधन राम उम्र 42 वर्ष ग्राम खोडरो भारतीय स्टेट बैंक बधिमा से 50 हज़ार रूपए निकालकर पैसा झोला में रखकर मोटर सायकल से चांची मोंड़ जायसवाल किराना स्टोर गया था झोला को मोटर सायकल में ही छोड़ दिया था। दुकान से वापस आने पर अज्ञात चोरों ने मोटर सायकल से झोला में रखा 50 रूपए चोरी कर फ़रार हो गया था। पुलिस अज्ञात लोंगो के विरुद्ध धारा 379 भादवीं दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी थी।नगर में हो रहे सिलसिलेवार चोरी की वारदात को गंभीरता से देखते हुए उच्चाधिकारी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय यादव, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रजनीश के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। लगातार उठाईगिरी की वारदात एवं घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लगभग एक हजार से अधिक सीसीटीवी फूटेज को खंघाला गया जिसमें पलसर वाहन से उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे थे एवं उठाईगिरी के वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह पर नज़र रखी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज से प्राप्त वीडियो के आधार पर एवं मुखबिरों से प्राप्त सूचना पर दिलीप नट पिता डोमन राम नट उम्र 48 वर्ष निवासी कण्ड्राजा थाना कापू जिला रायगढ़ दूसरा धमेन्द्र नट पिता मोहन लाल नट उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम झक्कड़पुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर व अन्य के द्वारा उठाईगिरी को अंजाम देना पता चला मुखबिर की सूचना पर घेराबंदीकर आरोपियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल चोरी के पैसा से खरीदी की गई मोटर सायकल एवं 22500 रुपए बरामद किया गया। दिनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
कार्रवाई के दौरान चौकी प्रभारी रजनीश सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा,प्रधान आरक्षक योगेन्द्र जायसवाल, अजय किस्पोट्टा, बबलू बेक, काशीराम भगत, मिथलेश पाठक, रिंकू गुप्ता, प्रदीप यादव, नेतराम पैकरा, हीराचंद भास्कर, ओमप्रकाश सिदार, ममता कुजूर, अलमा तिर्की, स्वाति राजवा आदि सक्रिय थे।