रायपुर: उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से छत्‍तीसगढ़ में अब कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। अंबिकापुर, कोरिया, सरगुजा, कवर्धा, जशपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में घने कोहरे के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई है। शनिवार को प्रदेश भर में कोरिया सबसे ठंडा रहा,कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि 10 जनवरी तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। विभाग के अनुसार कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा,जसफुर, पेंड्रारोड, कवर्धा, दुर्ग आदि क्षेत्रों में शीतलहर चलने के आसार बने हुए है।

10 जनवरी तक बनी रहेगी कड़ाके की ठंड

शनिवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड रही। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं रायपुर में न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। अंबिकापुर शहर से लेकर मैनपाट में जमकर पाला पड़ा। आउटर क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी ठिठुरन में बढ़ोतरी हुई है। सुबह-सुबह व रात के साथ ही अब दोपहर के वक्त भी लोगों को स्वेटर,जैकेट में देखा जा सकता है। विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को अलाव तापते भी देखा जा सकता है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि अब मौसम में ठंडकता बनी रहेगी। न्यूनतम तापमान में हालांकि विशेष बदलाव नहीं आएगा।

ठंड बढ़ने से बीते दो दिनों से गर्म कपड़ा बाजार में भी थोड़ी रौनक बढ़ी है। मोतीबाग, आमापारा,पंडरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगे गर्म कपड़ा बाजार के स्टालों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है। कारोबारियोंका कहना है कि बीते दिसंबर माह में तो गर्म कपड़ों का कारोबार पूरी तरह से थम गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!