बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर महुआपारा वार्ड क्रमांक 07 निवास जोगी राम अग्रवाल के निवास पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नगर सहित आसपास के गरीब ग्रामीणों को तिलकुट लड्डू, खिचड़ी ,कपड़ा, कंबल वितरण किया गया।
राजपुर महुआपारा निवासी जोगी राम अग्रवाल एवं उनके परिवार वालों के द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर सहित आसपास के ग्राम महुआपारा , बूढ़ाबगीचा, खुठनपारा, सेवारी, कमारी, घोरगड़ी, झींगों, नवकी, बगाड़ी, बकसपुर, चटकपुर, पतरापारा, लाऊ, कोटागहना आदि के सैकड़ो गरीब ग्रामीण महिलाएं, पुरुष व बच्चों को तिलकुट लड्डू, खिचड़ी, कंबल, पैंट, शर्ट, आदि वितरण किया ।
श्रद्धालु जोगी राम अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष राजपुर नगर सहित आसपास के गरीब ग्रामीणों को तिलकुट, खिचड़ी, पैंट, शर्ट, कंबल वितरण किया जाता है। मकर संक्रांति के दिन सुबह से ही घर पे गरीबो का तांता लगा रहता हैं। ज्ञात हो कि राजपुर महुआपारा निवासी जोगी राम अग्रवाल के पुत्र विनोद कुमार अग्रवाल मघु व प्रवीण कुमार अग्रवाल के द्वारा शारदीय नवरात्र व चैत्र नवरात्र में प्रत्येक वर्ष मां महामाया मंदिर में मंदिर की सजावट फूलमाला व नव दिनों तक भव्य भंडारा की व्यवस्था की जाती है। इसके साथ अपने निवास पर भी नवमी के दिन भंडारा की व्यवस्था की जाती है।
इस वितरण के दौरान जोगी राम अग्रवाल के साथ, नरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, महेन्द अग्रवाल, विनोद अग्रवाल मघु , प्रवीण अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, बबीता, कान्हा अग्रवाल, महेंद्र गुप्ता, अजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।