आशीष कुमार गुप्ता

अम्बिकापुर/सेदम: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली के ग्राम पंचायत नकना के पहाड़ी इलाका जोबलापारा में निवासरत पहाड़ी कोरवा वृद्ध महिला को रात के अंधेरे में हाथी ने पटक कर मर डाला जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग द्वारा परिवार को तत्काल 25000 की सहायता राशि दी गई।

सीतापुर वन परिक्षेत्र के नकना पहाड़ स्थित जोबला पारा में
बुधवार देर रात 1:30 बजे लगभग अकेलेदंतेल हाथी ने   घर से बाहर निकली महिला फूलमति पति एतवा उम्र 55 वर्ष को पटककर मार डाला  सवेरे वन विभाग को घटना की खबर दी गई। हो हल्ला सुनकर परिवार के सदस्य महिला को दौड़ाते  हाथी को देखा लेकिन हाथी के डर से महिला को बचाने का हिम्मत नही जुटा पाए और भाग कर महिला अपने घर में घुस ही रही थी तो हाथी अपने सूड में पकड़ कर पटक पटक कर मार डाला। महिला को मारने के बाद दंतेल  का उतपात बढ़ गया और मोहल्ला के 2 घर कंदरी कोरवा एवं राम कुमार कोरवा का  तोड़दिया। यहां  निवासरत पहाड़ी कोरवा रात भर जाग कर बिताये।

नकना जोबला पारा में उत्पात मचाने के बाद दंतेल सुक्रवार भोर में बतौली के देवरी में गेहूं के खेत में पानी पटा रही महिला तिलासो पति चंद्रसाए उम्र उम्र 50 वर्ष लगभग निवासी देवरी बैल समझकर चिल्लाने लगी थी जिसके बाद हाथी जमीन में पटक कर जंगल की तरफ भाग गया जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले जाया गया जहां महिला की स्थिति सही है इलाज के दौरान ही वन विभाग द्वारा 5000 की सहायता राशि प्रदान की गई फिलहाल हाथी उत्पात मचाने के बाद लुण्ड्रा क्षेत्र के जंगल में है

फसल को किया बर्बाद

अकेले दंतेल हाथी ने बतौली  क्षेत्र में घर सहित गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है जिस का मुआयना वन विभाग कर रहा है

इस संबंध में सीतापुर वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमार तिवारी ने बताया कि मृत महिला के परिजन को 25000 की सहायता राशि दी गई है और कागजी कार्रवाई होने पर 575000 प्रदान की जाएगी वन विभाग  द्वारा दंतेल हाथी से बचाव हेतुलोगों को लगातार सचेत किया जा रहा है जान माल की हानि ना हो इसके लिए वन विभाग सतर्क है और हाथी पर नजर बनाए हुए हैं

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!