बलरामपुर जिले को मिली 976 करोड़ के लगभग विकास कार्यों की सौगात
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के तातापानी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जनवरी को दौरे पर थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तातापानी स्थित मकर संक्रांति के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हुए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलरामपुर जिले को करीब एक हजार करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें सामरी विधानसभा क्षेत्र में 777 विकास कार्यों का लोकार्पण व 16 विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधानसभा के विकास को लेकर कई मांगे की जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच में आम जनों को संबोधित करने के बाद चिंतामणि की मांगो के अनुरूप घोषणा शुरू की और कई अहम घोषणाएं सामरी विधानसभा क्षेत्र को लेकर सीएम ने की, सीएम की घोषणाओं के बाद मंच के सामने बैठे कार्यकर्ताओं ने चिंतामणि महाराज जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। कार्यकर्ताओं का हुजूम चिंतामणि महाराज की मांगों से और सीएम की घोषणा से खुश नजर आया। मुख्यमंत्री की घोषणाओं में सबसे प्रमुख गौरलाटा पर्यटन स्थल है यह जिले की पहचान बनेगी। घोषणाओं के बाद सामरी विधानसभा में खुशी की लहर निर्मित है। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।
तातापानी महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई सामरी विधानसभा हेतु घोषणाएं ?
* कुसमी गौरलाटा को पर्यटन के रूप में विकसित करेंगे।
* कुसमी लावा जलाशय योजना (25 करोड़ लागत )।
* भुमका जलाशय योजना।
* कुसमी में व्यवहार न्यायालय की घोषणा।
* चांदो में सहकारी बैंक शुरू करने की घोषणा।
* नगर पंचायत कुसमी में गौरव पथ निर्माण की घोषणा की।