बलरामपुर: कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन के ग्राउण्ड में 26 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक ली तथा संबंधित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने 12 विभागों के द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकियों को रुचिपूर्ण एवं आकर्षक रूप से तैयार करने को कहा।
कलेक्टर ने व्हीव्हीआईपी, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शहीदों के परिवारों सहित आम जनता की बैठक व्यवस्था समुचित तरीके से करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत समारोह में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा, लेकिन विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह में कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा सेवाएं, मत्स्य, पंचायत, वन, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिवासी विकास, नगरीय निकाय एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा झांकी के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया है।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स प्रशांत कतलम, संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्री अनमोल विवेक टोप्पो सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।