![PicsArt_10-27-04.20.56.jpg](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2021/10/PicsArt_10-27-04.20.56.jpg?resize=660%2C458&ssl=1)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/12/picsart_24-12-03_19-10-56-9684920973869211968685-1024x883.jpg)
जशपुर। जिले के लावाकेरा चेकपोस्ट पर पुलिस ने गाँजा तस्कर गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह में एक महिला समेत तीन लोग शामिल हैं.ये सभी यूपी नम्बर प्लेट वाले स्कोडा कार में सवार थे जिसमें साठ किलो के लगभग गांजा बरामद हुआ है. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मोहन लाल, राजन विश्वकर्मा और ज्योति विश्वकर्मा शामिल हैं.
जशपुर एसपी विजय अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लावाकेरा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान रात ढाई बजे के लगभग स्कोडा कार सवार रोके गए थे, वाहन से बड़ी मात्रा में गाँजा बरामद हुआ है, एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है. तस्करों के रुप में पहचाने गए तीनों के साथ एक किशोरी भी है जिसकी आयु लगभग चौदह साल है.