अंबिकापुर। सरगुजा जिले के बतौली में मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट खोलने के लिए कंपनी क़ो जमीन दिलाने के लिए राजस्व और पुलिस के सैकड़ो अफसर और जवान मौके पर तैनात हैं। चिरगा में जहां प्लांट खोला जाना है वहां एक हजार के करीब ग्रामीण जमीन देने के खिलाफ नारेबाजी कर रहें हैं और झड़प की नौबत है। यहां सुबह से ही अधिकारियो व कर्मचारियों का जमावड़ा है, प्रशासन यहां प्लांट के लिए कम्पनी क़ो जमीन देने आज सीमांकन के लिए अफसरों व जिले के कई पटवारियों क़ो चिरगा भेजा और ज़ब वे मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने उन्हें वहां से खदेड दिया इसके बाद सैकड़ो की संख्या में पुलिस अफसर और करीब हजार जवान मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीण प्लांट के लिए जमीन का सीमांकन नहीं होने दे रहें हैं, यहां ग्रामीण कई सालों से जमीन देने का विरोध कर रहें हैं उनका कहना है कि जिस जमीन क़ो प्लांट के लिए दिया जा रहा है उस जमीन पर वे कई दशक से काबिज हैं वहीं प्लांट खुलने से प्रदूषण होगा उससे प्लांट के आसपास की खेती के साथ लोगों का स्वास्थ प्रभावित होगा।