बलरामपुर: कलेक्टर विजय दयाराम के. ने स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड-3 गोविंद कुमार मंडल एवं महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक अलका राय को उनके सेवानिवृत्त तिथि पर उन्हें पेंशन भुगतान आदेश देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। श्री मंडल एवं अलका राय क्रमशः 34 वर्ष एवं 24 वर्ष 3 माह सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए, दोनों ने क्रमशः 13 मार्च 1983 एवं 28 दिसंबर 1998 को अपनी सेवाएं प्रारंभ की थी।
जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह ने जिले के सभी कर्मचारियों से अपील की है, कि वे अपनी सेवा पुस्तिका की जांच समय-समय पर संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन अम्बिकापुर से कराते रहें, ताकि यह पता लग सके कि अधिक भुगतान की स्थिति तो नही है, यदि है तो तत्काल उसकी वसूली कराकर शासन को राशि वापस करें, इससे वे पेंशन प्रकरण के निराकरण में होने वाले विलंब से बच सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह सुनिश्चित कर लें कि उनके बैंक पास बुक, पैन कार्ड ,आधार कार्ड और कार्मिक सम्पदा में दर्ज नाम व उसकी स्पेलिंग ठीक है और उसका मिलान सेवा पुस्तिका में अंकित उनके नाम से हो रहा हैं यदि त्रुटि हैं तो उसका सुधार सेवानिवृत्त से पहले ही करवा लें तथा सेवानिवृत्त होने वाले माह के पहले ही अपने सम्बंधित विभाग से एनओसी प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दें। ऐसा करने से पेंशन प्रकरण के निराकरण में होने वाले विलम्ब से बच सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि पेंशन प्रकरण के निराकरण में कोई समस्या आ रही हैं तो जिला कोषालय अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।