सूरजपर: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार 01 अप्रैल 2023 से संपूर्ण राज्य में लागू किया जा रहा है।

ऐसे युवा जो छत्तीसगढ़ के निवासी हो जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष तक हो इस योजना का लाभ ले सकते है। आवेदक को न्यूनतम बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, जिसके स्वयं का कोई आय न हो एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आये रूपये 2.50,000.00 शब्दों में (दो लाख पचास हजार) से अधिक न हो। आवेदक का रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना होना आवश्यक है। जिले का योग्य आवेदक जो इसकी पात्रता रखता है, वह अप्रैल माह के किसी भी तारीख को यदि बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करता है तो किसी भी प्रकार की कटौती न करते हुए उसे पूर्ण भुगतान किया जायेगा। आवेदक कही से भी बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन कर सकतें है, जैसे सीएससी, च्वाईस सेंटर या स्वयं के साधन से आवेदन वेबसाईट http://www.berojgaribhatta.cg.nic.in पर किया जा सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!