ईशानी महंत: CGMP NEWS
लखनपुर/उदयपुर – डांडगांव में सप्लाई 33 केवी के पोल से तार सट गया, 24 घंटे तक 50 से अधिक गांव में अंधेरा छा गया। बड़े झाड़ के गिरने से नौ पोल खंभे फट कर उपयोगी हो गई जिसे 15 विद्युत कर्मचारियों ने भारी मशक्कत के साथ बनाने जुटे हैं।
सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक से सप्लाई पावर हाउस उदयपुर व डांडगांव और खमरिया अंतर्गत तीनों सब स्टेशन में कुल 90 गांव में बिजली सप्लाई है। बीते दिन की बारिश के साथ आंधी तूफान आने से सलका से डांडगांव सप्लाई 33 केवी तार में लगे पोल डांडगांव के देवल्ला समीप खेत पर लगातार तीन खंभे झुंक गया जिससे प्रवाहित लाइन तार एंगल के बी क्रशिंग में सट जाने से इसके अंतर्गत सप्लाई 25 से अधिक गांव में अंधेरा छा गया। लगातार ग्रामीणों की शिकायत पर विद्युतकर्मी पेट्रोलिंग पर निकले इस दौरान रात 10 बजे मौके पहुंच वस्तुस्थिति का जायजा लिया और 13 घंटे बीत जाने के बाद कुछ गांव में बिजली सुचारू की जा सकी और बचे क्षेत्रों में काम जारी है इसके अलावा उदयपुर व खमरिया सब स्टेशन अंतर्गत सायर, मतरिंगा, कुमडेवा, कमवगिरी, चकेरी, शरमा, बसवार, मोहनपुर, लैंगा, खुटिया, गौहानी समेत अन्य दर्जनों गांव में 24 घंटे तक बिजली गुल हो गई जिससे लोगों को कई प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ी। परंतु यह कोई नया सिलसिला नहीं हल्की बारिश होने पर भी कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या आना स्वभाविक समझ गया है।
आंधी तूफान ने बिजली विभाग की नींद उड़ा दी जिस तमाम समस्याओं को बिजली विभाग के लाइनमेन मोहरसाय, प्रभात तिग्गा, योगेंद्र, नदीम, बुधेश्वर, बिपिन, चमन, श्याम, सुरज, गोपी सहित अन्य विद्युतकर्मी ने विभिन्न क्षेत्रों से 33 केवी लाइन के चार, 11 केवी के पांच, एलटी लाइन के चार पोल पेड़ गिरने से जर्जर व फट गई थी जिसे नया बदले, इसके साथ 6 इंसुलेटर नया लगाएं।
कनिष्ठ अभियंता स्नेहा टोप्पो ने बताया कई क्षेत्रों की विद्युत अवरुद्ध हो गई थी जिसकी सुधार करने विभाग कर्मचारी लगे हैं।