नगर पंचायत में 27.60 लाख रुपए का पौनी पसारी का लोकार्पण किया
मकारी समिति में किसानों को खाद्य वितरण कर मंडी प्रांगण में महिलाओं को साड़ी वितरण किया
बलरामपुर।बलरामपुर व सूरजपुर दो जिलों को जोड़ने वाला राजपुर प्रतापपुर मुख्य मार्ग सड़क का भूमि पूजन, नगर नगर पंचायत में पौनी पसारी का संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने लोकार्पण किया। वही सहकारी बैंक मर्यादित में किसानों को खाद्य वितरण व मंडी प्रांगण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,सहायिका, स्वास्थ्य विभाग के मितानिन, ग्राम कोटवार व पटेलों का मांग पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज का आभार प्रकट किया है। संसदीय सचिव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ विभाग मितानिन को साड़ी वितरण कर सम्मानित किया।
सर्व प्रथम भूमि पूजन के दौरान संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने कहा कि सड़क की लंबाई 29.20 किलोमीटर लागत 8908. 98 लाख की लागत से बनेगा। सड़क 7 मीटर डामर रोड चौड़ा सहित कुल 10 मीटर सड़क चौड़ा होगा। राजपुर से प्रतापपुर के बीच 12 सौ मीटर नाली निर्माण होगा। इस सड़क में 77 नग छोटे-बड़े पुल पुलिया का भी निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने ने भूमि पूजन के पश्चात नवकी स्कूल ग्राउंड में कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए नवकी सहित आसपास क्षेत्र से आए सरपंच, पंच, जनपद सदस्य व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मौके पर ग्राम नवकी के ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ता बीराराम व प्रेम राम ने नवकी गांव में ट्रांसफार्मर खराब और तार टूटने की जानकारी देते हुए मरम्मत कराने व नए ट्रांसफार्मर लगाने का मांग की, जिस पर उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को मरम्मत कर लाइट चालू करने और 2 दिन के भीतर नए ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा किसी भी किसान व ग्रामीण का विद्युत से फसल बर्बाद नहीं होना चाहिए राजपुर ब्लॉक अंतर्गत क्षेत्र में समस्या आने पर तत्काल मरम्मत करने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित बैंक पहुंचकर किसानों को खाद्य वितरण किया। नगर पंचायत में 27.60 लाख रूपए की लागत से बना पौनी पसारी का लोकार्पण किया ।
राजपुर मंडी प्रांगण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ्य विभाग के मितानिन, ग्राम कोटवार व पटेलों का मांग पूर्ण होने पर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज का आभार प्रकट किया है संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने आए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, स्वास्थ विभाग मितानिन को उपहार में साड़ी देकर सम्मानित किया है।
संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज लंबे समय लगभग 2 महीने से अस्वस्थ चल रहे थे। स्वस्थ होकर वापस लौटे है। मंडी प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग मितानिन, ग्राम कोटवार व पटेलों का मांग पूर्ण होने पर आभार प्रकट करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार व सामरी विधायक, संसदीय सचिव व चिंतामणि महाराज का आभार के लिए कार्यक्रम आयोजन किया गया था इसी कड़ी सैकड़ों की संख्या में आए कार्यकर्ताओं ने आभार प्रकट किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ्य विभाग के मितानिन, ग्राम के कोटवार व पटेलों का मानदेय में बढ़ोतरी होने पर उन्होंने खुशियां जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सामरी विधायक संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने आए सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं स्वास्थ्य विभाग मितानिनों को उपहार में साड़ी देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी निलेश जायसवाल, एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा, सीईओ विनोद कुमार जायसवाल, एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।