राजनांदगांव। शिवसेना छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में शिवसेना ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में महाराष्ट्र से मंगाए गए स्पेशल चुनावी रथ को छग के सभी विधानसभा में भेजा जाएगा। यह चुनावी रथ शिवसेना के कार्यों से मतदाताओं को अवगत कराएगी। साथ ही लोगों से अपने पक्ष में मतदान के लिए अपील करेगी। महाराष्ट्र के शिंदे सरकार द्वारा भगवा झंडी दिखाकर रवाना की गई रथ नागपुर होते हुए गुरुवार दोपहर को राजनांदगांव पहुंची। शिवसेना पदाधिकारियों द्वारा महावीर चौक में रथ का भव्य स्वागत किया गया।

रथ के साथ आए राजनांदगांव जिलाध्यक्ष कमल सोनी सहित सभी प्रदेश पदाधिकारियों को पुष्प माला पहनाई गई व उनका मुंह मीठा कराया गया। बता दें कि छग शिवसेना आगामी विधानसभा चुनाव में लगभग सभी विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। चुनाव में विजयी दिलाने के लिए महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन प्रदेश प्रमुख श्री परिहार को दिया है। इस क्रम में सर्वप्रथम छग शिवसेना को चुनावी रथ भेंट किया गया है। ताकि विधानसभा चुनाव से पहले सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया जा सके।

राजनांदगांव में स्वागत कार्यक्रम के दौरान किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव दिनेश ताम्रकार, एमएमसी जिला अध्यक्ष श्री त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिन्हा, जिला महासचिव बल्लू लोढ़ा, कर्णकांत श्रीवास्तव, विस अध्यक्ष आकाश सोनी, संजय यादव, नीलकंठ यादव और थरवेतन साहु सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!