आशीष कुमार गुप्ता: CGMP NEWS

अम्बिकापुर/सेदम: छत्तीसगढ के सरगुजा जिले के अम्बिकापुर से पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित लुचकी घाट आम लोगों के लिए परेशानीयों का सबब बना हुआ है जहां आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होते रहती है जहां शूक्रवार रात दस बजे से जाम लगी हुई है वहीं ट्रकों की 3किलोमीटर लंबी लाइन रात से लगी हुई है जबकी यात्री बसें, चार चक्का वाहन भी जाम में फंसे रहे । जहां भुखे प्यासे यात्रियों व ट्रक डराईवर खाने -पिने को तरस गये।



प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर से जेसीबी लोडकर जशपुर कुनकुरी जा रही ट्रक क्रमांक सी,जी 15 एसी 1118 जैसे ही लुचकी घाट की खराब सड़क में चढ़ने की कोशिश में गाड़ी पिछे वापस आ गया और मुख्य लुचकी घाट चढ़ाई में ही पलटने के कगार में खड़ा हो गया।जिससे वाहनों को आने -जाने में परेशानी होने लगी थी।तभी रायगढ़ से इलाहाबाद जा रही सरिया लोड ट्रक क्रमांक युपी 70 जी टी 4067 के डराईवर फैयाज पिता रईस लुचकी घाट उतरने पर ट्रक का सापट (एक्सल) टुट गया जिससे सरिया लोड ट्रक पहले से खराब पड़ी जेसीबी लोड ट्रक से टकराने बच गई और दोनों ट्रक आमने सामने खड़ी हो गई जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग में लम्बा जाम लगी हुई है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित लुचकी घाट
पिछले 6 वर्षो से लगातार घाट का चढ़ाई व खराब सड़क लोगों के लिए परेशानी का मुख्य कारण है जहां आए दिन बड़ी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है फिर भी एन एच के जिम्मेदार अधिकारी निर्माण कार्य प्रगति पर है का हवाला देकर मरम्मत कराने से पिछे भाग रही है जिससे घाट की मरम्मत नहीं होने से मुख्य घाट में बड़े बड़े गढढे और धुल से सराबोर है जहां हर रोज बाइक सवार व बड़ी वाहन दुर्घटना ग्रस्त होते रहते हैं ।सड़क निर्माण कंपनी टी बी सी एल की धीमी निर्माण कार्य भी लुचकी घाट के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है पिछले 3वर्षों से बन रहा फलाई ओभर ब्रिज का निर्माण अब तक पुरा नहीं हुआ है।

सरगुजा कलेकटर भी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने तक जर्जर सड़क व लुचकी घाट की मरम्मत हेतु पहल कर चुके है लेकिन एन एच के अधिकारी मरम्मत का जोखिम नहीं उठा रहे है जिनकी लापरवाही से दुर्घटनाओ में बढ़ोतरी हो रही है अब सड़क की स्थिति भगवान भरोसे अटका पड़ा है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!