आशीष कुमार गुप्ता: CGMP NEWS
बतौली/सेदम: सरगुजा के जिले के बतौली क्षेत्र में लगातार हो रही आंधी तूफान और वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है
बीते रात हुए आंधी तूफान से कपटबहरी में पीपल और आम का विशालकाय पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया और घर से बाहर खड़ी कमांडर जिप ,ट्रेक्टर पेड़ में दब गया जबकि बिजली के खंभे भी टूट गए।
बतौली के कपटबाहरी निवासी सरभजन पिता रूपसाय अपने परिवार सहित घर में खाना खा के सोने की तैयारि में थे जो आंधी तूफान से जगे थे जो पेड़ गिरने के दौरान परिवार सहित बच गए ।जबकि कपाट बाहरी के ही रामप्रसाद एक्का /हिराससाय के घर में भी आम का पेड़ गिरने मकान क्षतिग्रस्त हो गया है ।इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के बगल में स्थित बिजली तार में पेड़ गिर गया ,33kv तार में सिलसिला के समीप पेड़ गिर गया बेलकोटा में नर्सरी के पास बिजली तार में पेड़ गिर गया जिससे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था प्रभावित रही विद्युत बहाली हेतु विभाग के कर्मचारी लगातार क्षेत्र में डटे हुए हैं जबकि ग्राम बोदा में पैरावट में आग भी लग गया था
इस संबंध में बतौली तहसीलदार ईश्वर चंद्र यादव ने कहा की क्षेत्र में हो रही आंधी तूफान से जान माल की हानि नहीं हुई है लेकिन मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसकी जांच क्षेत्र में मैदानी कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है और प्रकरण बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।