बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंर्तगत सिधमा सुधा राइस मिल से 60 बोरी धान चोरी करने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
बरियों चौकी प्रभारी अमित सिंह बघेल ने बताया कि 21अप्रैल को रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे मुखबिर व सुधा राइस मिल के संचालक मनीष सिंह से सूचना मिली थी कि राइस के मुंशी मुरारी रवि के साथ अन्य तीन लोग मिलकर राइस मिल से धान चोरी कर फ़रार हो रहे हैं। सूचना उपरांत मौके पर पुलिस पहुंचकर ग्राम सिधमा हरिजनपारा निवासी 24 वर्षीय अजय कुमार पिता कृष्णा हरिजन व ग्राम अखोराखुर्द निवासी 30 वर्षीय सुरेश यादव पिता शिवकुमार यादव को पिकअप वाहन में 60 बोरी धान के साथ गिरफ्तार कर चौकी लाया था। दो आरोपी ग्राम सिधमा हरिजनपारा निवासी 24 वर्षीय रामजीत पिता विफना हरिजन व ग्राम अखोराखुर्द निवासी 30 वर्षीय मुरारी रवि पिता जितवा को रविवार को सिधमा गांव से गिरफ्तार कर चारों आरोपी के विरुद्ध धारा 379, 34 भादवीं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 बोरी धान जब्त किया, जब्त धान की अनुमानित लागत 50 हजार रुपए आंकी है। कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी अमित बघेल, हिमेन्द्र कुशवाहा, प्रदीप यादव, परमेश्वर साहु, हर्ष राज कुजूर, राजु कुजूर आदि उपस्थित थे।