बलरामपुर: शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में आयोजित जनदर्शन में 10 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनदर्शन में मांग व शिकायत के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए जिसमें ग्राम बरदर के उपसरपंच संजय गुप्ता द्वारा शासकीय हैंड़पम्प में बेजा कब्जा हटाकर जल जीवन मिशन के तहत् सोलर पम्प लगाने, ग्राम भैसामुण्डा निवासी प्रभा पाण्डेय के द्वारा ऋण माफी करने के संबंध मेें, ग्राम बघिमा निवासी विदेश पोर्ते एवं मूलधर सांडिल्य द्वारा नवोदय विद्यालय के फार्म जमा करने के बाद ऑनलाइन नहीं करने तथा बच्चों के परीक्षा से वंचित हो जाने के संबंध में, ग्राम खुटनपारा निवासी सियाराम के द्वारा हल्का पटवारी द्वारा भू-माफियाओं से मिलकर जमीन पर कब्जा करने के संबंध में, ग्राम लुर्गीखुर्द निवासी रामजी गुप्ता द्वारा शासकीय बांध को अवरूद्ध करने तथा काबिज भूमि पर आमुक व्यक्ति द्वारा कब्जा करने के संबंध में, ग्राम पस्ता निवासी सुदर्शन यादव के द्वारा राजस्व अभिलेख में नाम दर्ज करानें, ग्राम गिरवानी निवासी धीरेंद्र कुमार के द्वारा खसरा नम्बर सुधार कराने तथा ग्राम गोंदला निवासी दयाशंकर के द्वारा फर्जी पट्टा निरस्त करनें के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये गये थे। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।