सूरजपुर: मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार बीएमओ डॉ तिलकेश्वर सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 अप्रैल 2023 को भली भांति मलेरिया दिवस मनाया गया।जिसमे आरडी किट से रक्त टेस्ट,नारा लेखन, सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान बैठक कराई गयी जिसमें मलेरिया, डेंगू एवं फाईलेरिया से बचाव हेतु जानकारी प्रदाय किया गया। मितानिनों की बैठक कर विश्व मलेरिया दिवस मलेरिया से बचाव की संदेश दिया गया।
मलेरिया के लक्षण सर्दी व कंपन के साथ बुखार आना तेज बुखार व सरदर्द होना, बुखार उतरते समय बदन पर पसीना-पसीना होना आदि जानकारी दी गयी। साथ ही मलेरिया से बचाव की जानकारी देते हुए बताया गया कि घर के आस-पास पानी जमा न होने देना, पानी के सभी बर्तन टंकी को पूरी तरह ढक कर रखना, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना, मलेरिया फैलाने वाले मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में पनपते हैं, जैसे पानी की टंकी, कुओं, तालाबों इत्यादि। बुखार आने पर रक्त की जांच कराये एवं पॉजिटिव आने पर दवाई की पूरी खुराक खाने की सलाह दी गयी।
इस अवसर पर सीएचसी प्रेमनगर में बीएमओ डॉ.तिलकेश्वर सिंह बीपीएम भूपेद्र देवांगन डॉ. साधना सिंह बीइइओ देवधन श्याम रेडिओग्राफर ओमकार साहू एमटीयस संतोष कुमार सिंह सुरेंद्र सोरी नेत्र सहायक अधिकारी डॉ मनीष सिंह डेंटल सर्जन, कुलदीप द्रिवेदी एएमओ , राकेश साहू एएमओ, गायत्री रजक, चैतु देवांगन एएनएम, हीरा खाद्य, राजकुमार उइके,समयलाल डाटा एंट्री आपरेटर रोहित तिर्की, प्रीती पैकरा काउसलर भोला राम श्याम वैक्सीन प्रभारी धनू लाल टोपो,राजेश साहू, ज्ञानेंद्र साडिल भगत राम,सूंदर सिंह,पार्वती एफ.डी देवमुनीया,रमेश,दिलविजय ,रजनी समेत समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे तथा अत्यधिक नागरिको के मध्य फिल्ड स्तर पर सभी 22 सेक्शन के एमटी, मितानिनों के द्वारा अपने अपने पारा मुहल्ला में आरडी किट से रक्त टेस्ट करते हुए, नारा लेखन मच्छरदानी नियमित उपयोगिता देखने व अनेक जगह हाट बाजार प्रेमनगर ,उमेश्वरपुर मनिहारिडाड में और पंचायत भवन में ग्रामीणों से चर्चा कर तथा नीलम कुशवाहा सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा उमेश्वरपुर सेक्टर में मलेरिया के बचाव हेतु प्रचार प्रसार कर विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया।