अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को सीतापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत धरमपुर में सिंचाई विभाग के व्यपवर्तन योजना और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन के कार्यों का शिलान्यास किया। धरमपुर व्ययवर्तन योजना की लागत 270.10 लाख रुपये है। इस योजना से लगभग 145 हेक्टेयर रकबे पर फसलों की सिंचाई में वृद्धि होगी। इसमें 120 हेक्टेयर खरीफ एवं 25 हेक्टेयर रबी फसलों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध होगा।
इसी कड़ी में जल जीवन मिशन के कार्यों का भी शुभारंभ किया गया। इस योजना से ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले खासपारा, कानापारा, कोरवापारा, खालपारा मुड़ापारा, होकड़ोपारा तथा पटेलपारा क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि इस योजना में 219.37 लाख रुपये की लागत से 3 उच्च स्तरीय जलागार, 4 स्टील स्ट्रेक्चर जलागार का निर्माण होगा। जिसमें 16 हजार मीटर से अधिक पाइप लाइन के जरिए 331 घरेलू नल कनेक्शन दिए जाएंगे। यह जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम आधारित नल जल योजना है।
इस अवसर पर मंत्री श्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन शुरुआत से लगातार प्रदेश की उन्नति और विकास के लिए कमा कर रही है। इसी कड़ी में आज यहां व्यपवर्तन योजना और जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन हर वर्ग की बेहतरी हेतु प्रतिबद्ध है और जनकल्याण को ध्यान में रख योजनाएं संचालित की जा रही है। इनका लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने हर पंचायतों में शासकीय योजनाओं की जानकारी दीवार लेखन के माध्यम प्रचारित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि जिले में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना, रीपा जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे शासन की लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा हेतु बेहतर अधोसंरचना उपलब्ध कराने की मंशा पूर्ण हो सके। उन्होंने श्रम विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने ग्रामीणों से अपील की। इस अवसर पर उर्दू अकादमी के सदस्य बदरुद्दीन इराकी, सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।