आशीष कुमार गुप्ता
बतौली /सेदम: छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री अमरजीत भगत निज सचिव व समर्थकों द्वारा विकासखंड बतौली के ग्राम पंचायत भटको और करदना में 46 एकड़ जमीन के घोटाले की बात सामने आने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने बतौली बगीचा चौक में एक देसी धरना प्रदर्शन कर इस घोटाले की जांच करते हुए तत्काल दोषियों को दंडित करने की मांग की है
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत भटको के ग्राम वासियों ने थाना बतौली में एक आवेदन दिया था कि कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के निज सचिव भूपेंद्र यादव एवं पटवारी कंचराम के सहायक हेमंत यादव द्वारा अपने एवं अपने पिता के नाम से कई एकड़ जमीन अपने नाम करा ली गई है तथा अंबिकापुर के कुछ कांग्रेसी नेताओं के द्वारा भी जमीन कब जाने का यह अभियान चल रहा है
भारतीय जनता पार्टी सरगुजा द्वारा आज भारत माता मंदिर बतौली बगीचा चौक में इस कृत्य के विरोध में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा विकासखंड बतौली की ग्राम पंचायत भटको और करदना ही नहीं सीतापुर विधानसभा के मैनपाट,बतौली,नावानगर के दर्जनों गांव जो सभी पहाड़ी,वनाच्छादित क्षेत्रों में इस प्रकार की अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रेसियों ने हजारों एकड़ जमीन को अपने नाम पर करा कर पट्टा बनवा लिया है। पूरे सुरगुजा सहित प्रदेश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहे हैं।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद दर्शनी कहा की छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री व उनके कार्यकर्ताओं की गतिविधियों से पूरी विधानसभा का आम नागरिक आतंकित है सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार के बाद भू माफिया के रूप में उनका चेहरा सामने आया है जो पूरी विधानसभा के लिए चिंता का विषय है जिला महामंत्री देवनाथ पैकरा ने कहा कि ग्राम पंचायत भटको मैं कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के निज सचिव भूपेंद्र यादव ने और अपने परिवार के नाम से लगभग 50 एकड़ जमीन को करा लिया है।यह कैबिनेट मंत्री के संलिप्तता के कारण ही संभव हो सकता है। जिला मंत्री रोशन गुप्ता ने कहा कि ऐसे घोटालों में जब तक बड़े और प्रभावशाली लोग संलिप्त नहीं होते तब तक इस प्रकार की बड़े घोटाले नहीं हो पाती। खाद मंत्री अमरजीत भगत के शासनकाल में बड़े पैमाने पर चावल घोटाला हुआ है। सरगुजा में ₹50 करोड़ का घोटाला सामने आया है और 1-2 करोड़ रुपए के प्रकरण बना कर एफ आई आर दर्ज किए गए हैं। जब तक इस प्रकरण में संपूर्ण जांच नहीं होती,तब तक हमारा यह आंदोलन समाप्त नहीं होगा। करने के पश्चात जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसीलदार को राज्यपाल छत्तीसगढ़ राज्य के नाम प्रकरण की जांच करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया !भारतीय जनता पार्टी के एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मंडल बतौली के द्वारा किया गया था।
इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रज्जू सिंह नवानगर मंडल अध्यक्ष बाल नाथ यादव ाजपा मंडल के महामंत्री निशांत कुमार गुप्ता, ईश्वर यादव ,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बतौली नरेंद्र सिंह, बंशीधर उरांव, जीतेश्वर यादव कलमु लकड़ा ,तेजबल नागेश,भगत राम पैंकरा, पूनम गुप्ता,इलू गुप्ता,विसाल गुप्ता, बिंदेश्वरी पैकरा,नितिन गुप्ता, चुरामणि दास,कालीचरण यादव, चूड़ामणि दास के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।