भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के असिस्टेंट मैनेजर ने अपने पैतृक गांव सेलूद में जाकर फांसी लगा ली। मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि बीएसपी कर्मी ने काम के तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उतई पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के असिस्टेंट मैनेजर कृष्णकांत वर्मा उर्फ राजू ने सोमवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कृष्णकांत का रिसाली में भी निवास था। वो सोमवार की सुबह आठ बजे सेलूद के निकला था। सेलूद पहुंचते ही उसने अपने छोटे भाई शशिकांत वर्मा को मैसेज कर सेलूद में ही रहने के लिए बोला। इसके बाद अपने घर में जाकर फांसी लगा ली। सूचना पर उतई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चीरघर के रवाना किया। मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।