बलरामपुर: पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग ने मंगलवार को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलरामपुर, चुनाव सेल प्रभारी बलरामपुर, जिला विशेष शाखा प्रभारी बलरामपुर, नक्सल सेल प्रभारी बलरामपुर के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में संयुक्त समीक्षा बैठक ली गई।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जिले में मतदाताओं की संख्या, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्र, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र, मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं रैंप पानी बिजली शौचालय एवं ईवीएम वेयरहाउस आदि के संबंध में बिंदुवार विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा नवीन पोलिंग बूथों के संबंध जानकारी लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में पुलिस मोबाइल पेट्रोलिंग, नाका, चेकपोस्ट, फ्लाइंग स्क्वायड, निगरानी दल, लाइजनिंग अधिकारी, ईवीएम सुरक्षा, आब्जर्वर सुरक्षा, प्रत्याशी सुरक्षा, रोड ओपनिंग पार्टी, एरिया डोमिनेशन, स्ट्राइकिंग बल, विधानसभा वार क्युआरटी, रिटर्निंग ऑफिसर, रिजर्व बल आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा बाहर से आने वाले सुरछा बल, होमगार्ड, वायरलेस विभाग, जिला बल, सहायक आरक्षक आदि बिंदुओं पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 में बाहर से आए बल ड्यूटी वितरण चार्ट संवेदनशील अतिसंवेदनशील सामान्य पोलिंग बूथ पर विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव ड्यूटी हेतु बाहर से आने वाले बल के रुकने की व्यवस्था, अंतरराजजीय चेक पोस्ट नाका ड्यूटी एवम् समस्त आवश्यक बिंदुओं पर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, अभिषेक झा, एसडीओपी वाड्रफनगर, रितेश चौधरी, एसडीओपी कुसमी, नारद कुमार सूर्यवंशी, एसडीओपी रामानुजगंज, डी.के. सिंह, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बलरामपुर श्री ज्ञानेंद्र ठाकुर एवं जिले के नक्सल सेल प्रभारी, चुनाव सेल प्रभारी, जिला विशेष शाखा प्रभारी एवम् कार्यालय के संबंधित शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।*