बलरामपुर: गर्मी के मौसम में घर के आस-पास मच्छरों की संख्या बढ़ने लगती है, जो कई वायरल बीमारियों का कारक बनता है। मानसून आते-आते डेंगू के मच्छर पनपने लगते हैं। इस मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जिले में लोगों को डेंगू बीमारी की जानकारी देने तथा इससे बचाव तथा रोकथाम के लिए 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू के प्रति जागरूकता लाने तथा प्रचार-प्रसार करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के प्रांगण से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रेमचंद बैनर्जी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुबोध सिंह ने बताया की डेंगू एक जानलेवा बीमारी है, जिसके शुरुआती लक्षण की पहचान न होने पर स्थिति गंभीर हो सकती है। डेंगू किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है, लेकिन बच्चों में लेकिन बच्चों में इसका असर जल्दी होता है। डेंगू बीमारी के कारण शरीर में प्लेटलेट्स लगातार कम होने लगता है।
जिला सलाहकार दिब्य किशोर गुप्ता ने बताया कि जिले में डेंगू के मामले पिछले 2 वर्ष में नहीं मिले है, वर्तमान में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में डेंगू का किट के माध्यम से जांच की सुविधा उपलब्ध है, वही जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड भी बनाया गया है, जहां भर्ती की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हर साल डेंगू के मामले में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार डेंगूू के खिलाफ लोगों को जागरूक करती है तथा प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है।