जगदलपुर।दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से कलेक्टर के नेतृत्व में निकली रैली शहर के प्रमुख चौक चौराहों की परिक्रमा कर वापस दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण पहुंची। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने इस अवसर पर लोगों को संदेश दिया कि डेंगू की रोकथाम का सबसे अच्छा उपाय है कि इसको फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा को पनपने ही न दिया जाए। उन्होंने कहा कि कई दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद अभी कड़ी धूप खिल रही है, जो डेंगू सहित अन्य कीटों के प्रसार के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों को ठहरे हुए पानी को फेंकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कूलर, गमले और टायरों में रखे पानी में डेंगू मच्छरों के लार्वा आसानी से पनपते हैं, इसलिए इनमें रखे पानी को समय समय पर फेंकना जरूरी है। उन्होंने घर और कार्यालय में साफ सफाई रखने के लिए भी लोगों से अपील की। साथ ही कहा कि बुखार, उल्टी, दस्त और मांसपेशियों में दर्द, सुस्ती, थकान, आदि डेंगू के लक्षण हैं ऐसे लक्षण दिखने पर तत्काल जांच करवाएं।