उपसरपंच ने कहा फर्जी मुकदमा दायर करा कर मामलें को भटकाने व दबाने की कोशिश की जा रहीं हैं

बलरामपुर/कुसमी। बलरामपुर जिला पंचायत अंतर्गत जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत सेरंगदाग में चल रहें नाली निर्माण में मानक के विपरीत घटिया निर्माण कार्य किये जाने की शिकायत ग्राम पंचायत के उपसरपंच उमेश यादव के द्वारा जिला पंचायत सिईंओ बलरामपुर सहित अन्य को करने के बाद आरोप – प्रत्यारोप का दौर शुरू हों गया हैं.

इस मामलें में उक्त ग्राम पंचायत की सरपंचा ने उपसरपंच पर आरोप लगाते हुवें सामरी थाना में अपराध पंजीबद्ध कराने आवेदन दिया हैं. इतना ही नहीं सरपंच ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामलें को हाईंप्रोफ़ाइल बना दिया हैं. हालांकि उपसरपंच ने एक सिरे से कहा हैं की इस काम में एक नेता का हाथ हैं जिसके द्वारा ग्राम पंचायत सेरंगदाग में विरोधियों का मन बढ़ाकर मनमानी निर्माण कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा हैं. तथा संबंधित लोगों के इसारे में सरपंच के द्वारा मनगढंत कहानी बनाकर मेरे ऊपर फर्जी अपराध दर्ज करने सामरी थाना में आवेदन दिया गया हैं. उपसरपंच ने पूरे मामलें में जाँच की मांग की हैं।

उल्लेखनीय हैं की जनपद पंचायत कुसमी में करीब 10 करोड रूपये का विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत स्वीकृत नाली , सीसी रोड सहित अन्य निर्माण कार्य कराया जाना हैं. जिसमें अधिकांश ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हैं. जिसमें कई ग्रामों में निर्माण कार्य कराए जाने के लिए 50 प्रतिशत एडवांस भुगतान निकाल लिया गया हैं. एवं इस कार्य की स्वीकृति के नाम पर भी ग्राम पंचायत में काम कराने केंद्र जैसे महत्वपूर्ण योजना में भी 20 प्रतिशत कमीशन लेकर काम बाटने की बात सामने आई हैं. जिस कारण पंचायतो में इस योजना के तहत होने वाला निर्माण कार्य घटिया निर्माण कराये जाने के कारण विवादित होता जा रहा हैं. सभी निर्माण कार्य जांच का विषय हैं.



घटीया निर्माण का आवाज बुलंद करने वाले सेरंगदाग के उपसरपंच उमेश यादव पर सरपंच की आड़ पर बिचौलियो के द्वारा साजिस के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कराने सामरी थाना में दिए गए आवेदन पर मनगढंत कहानी बनाकर सामरी पुलिस को आवेदन दिया गया हैं. जो जांच का विषय हैं.

मामला दबाने मुद्दे को विवादित कर भटकाने की कोशिश

वहीं इस योजना के तहत जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरंगदाग में भी घटिया नाली निर्माण की शिकायत उपसरपंच उमेश यादव द्वारा किया गया हैं जिसे आला अधिकारियों को संज्ञान में होने के बाद जनपद पंचायत कुसमी आरईएस शाखा द्वारा आनन-फानन में जांच कर खाना पूर्ति की गई तथा कार्य की स्थिति में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुवा बल्कि जल्दबाजी में 5 लाख 38 हजार रुपये की लागत की एक नाली निर्माण कार्य को पूर्ण कर दिया गया. वहीं दूसरे नाली जिसकी लागत 5 लाख रुपये हैं उसे प्रारंभ नही किया गया हैं. जानकारी के अनुसार दोनों नाली का 50 प्रतिशत राशि निर्माण कार्य के पूर्व एडवांस के तौर पर निकाल लिया गया हैं. इस पूरे मामलें में आम चर्चा हैं कि आला अधिकारियों द्वारा सभी कार्यवाही जनपद स्तर पर छोड़ दिए जाने से घटीया निर्माण कार्य के मामलें को विवादित बनाकर अपने कमियों को छुपाने मुद्दा से भटकाया जा रहा हैं.

सरपंच का उपसरपंच पर आरोप

सेरंगदाग सरपंच मोहरमनिया ने उपसरपंच उमेश यादव पर आरोप लगाते हुवे सामरी थाना को एफआईआर दर्ज किए जाने आवेदन में बताया है कि शासन द्वारा जो भी निर्माण संबंधित कार्य ग्राम पंचायत में आता है हर काम को उपसरपंच के द्वारा बोला जाता हैं मैं पास करा कर लाया हूं इसलिए काम मैं करूँगा. अगर काम मैं नहीं किया तो मुझे सभी कार्यों में कमीशन चाहिए सहित विभिन्न तरह के बातों को उल्लेखित कर स्वयं को भयभीत महसूस करना बताया हैं.

उपसरपंच ने भी जांच उपरांत अपराध पंजीबद्ध करने दिया आवेदन

उपसरपंच उमेश यादव ने सामरी थाना में आवेदन देकर बताया है कि मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाकर अपराध पंजीबद्ध कराने मनगढ़ कहानी बनाकर झूठा आवेदन दिया गया है तथा बदनाम बदनाम करके मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश करते हुए पंचायत के घटिया नाली निर्माण का मामला दबाने सोची समझी साजिश के तहत नाली का निर्माण करने वाले पंचायत के बर्खास्त रोजगार सहायक व सामग्री सप्लायर के साथ रणनीति बनाकर फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. आगे आवेदन में यह भी बताया है कि सभी अपने बनाए गए रणनीति में सफल हो जाते हैं तो ग्राम पंचायत में मनमानी तरीके से काम करेंगे. और घटिया निर्माण का आवाज उठाने वाले के ऊपर झूठा मुकदमा दायर कराकर उसे दबाने का प्रयास लगातार करते रहेंगे. उपसरपंच के अनुसार नाली निर्माण कार्य की बारीकी से जांच की जाए निश्चित है स्टीमेट से बिल्कुल विपरीत कार्य होना पाया जाएगा. उन्होंने जिला स्तर की टीम या अन्य विभाग की टीम से निर्माण कार्य की जांच करने की मांग की हैं.

चौकी प्रभारी अर्जुन यादव ने कहा कि दोनो पक्षों ने आवेदन दिया है जांच कराई जायेगी जांच उपरांत ग़लत पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!