बलरामपुरः भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर दिनांक 10.04.2023 द्वारा कार्यक्रम अनुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन – 2023 हेतु EVMs and VVPATs का First Level Checking (FLC) का कार्य ई. व्ही. एम. गोदाम के अतिरिक्त हॉल, बलरामपुर (संयुक्त जिला कार्यालय के पीछे) में 10 जून. 2023 से 27 जून 2023 तक प्रातः 09:00 बजे से सांय 07:00 बजे तक किया जाना है।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग के निर्देश उक्त कार्यों के निगरानी के लिए वेबकास्टिंग कराया जाएगा। ताकि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के
उच्चाधिकारियों द्वारा रियल टाईम प्रदर्शन (Live Stream) के माध्यम से उपरोक्त कार्यों की निगरानी किया जा सके।इस उपरोक्त कार्य हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनातीकरण की गई है, उक्त प्रक्रिया के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति होगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार FLC हॉल में प्रवेश करने वाले मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष / प्रतिनिधियों तथा शासकीय अमलों को किसी भी प्रकार के ईलेक्ट्रानिक डिवाईसेस FLC हॉल के अंदर ले जाना प्रतिबंधित होगा। इस दौरान संपूर्ण कार्यों की फोटोग्राफी तथा विडीयोग्राफी की जायेगी।