बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रिमीजियुस एक्का के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए ई.सी.आई.एल. के इंजीनियरों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का (एल.एफ.सी.) प्रथम स्तरीय जांच प्रारंभ किया गया। इंजीनियरों द्वारा वोटिंग मशीनों की जांच 27 जून 2023 तक प्रतिदिन प्रातः 09 बजे से सायं 07 बजे तक किया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच के लिए संयुक्त जिला कार्यालय के पीछे स्थित स्ट्रांग रूम को अपर कलेक्टर एस. एस. पैकरा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर. एन. पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, तहसीलदार सुरेश कुमार राय तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रातः 09 बजे खोला गया। इस दौरान ई.सी.आई.एल. के इंजीनियरों द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जांच की पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान की गई। स्ट्रांग रूम खोलने और जांच के दौरान पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई थी। सभी प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रवेश के समय स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें मोबाइल, कैमरा, स्पाई पेन, स्मार्ट वॉच सहित किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को प्रतिबंधित करते हुए बाहर ही जमा कराया गया।
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि विनोद तिवारी एवं रिपुजीत सिंह, अंकित कुमार दुबे, भारतीय जनता पार्टी के अजीत सिंह, आम आदमी पार्टी के नीलम ठाकुर, गफ्फार अंसारी, तिलकधारी टोप्पो, बहुजन समाज पार्टी के सुदेश्वर प्रजापति सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।