रायपुर: रायपुर नगर के स्थानीय गुरु घासीदास गृह निर्माण सहकारी संस्था न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में सुरुज ट्रस्ट के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भरथरी लोक गायिका सुरुज बाई खांडे की 74 वां जयंती कार्यक्रम का आयोजन 12 जून 2023 को रखा गया।

सुरुज ट्रस्ट के अध्यक्ष दीप्ति ओग्रे अपनी ट्रस्ट के माध्यम से रायपुर शहर में पहली बार यह आयोजन रखी हुई हैं ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ भारती बन्धु व साहित्यकार मीर अली मीर थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उमेश सिहोते सुरुज बाई खाण्डे भरथरी टीम के बासुरी वादक ,साहित्यकार अरुण कुमार निगम , साहित्यकार डॉ जे आर सोनी ,लोक गायिका लक्ष्मी करियारे व लोक गायक सूरज श्रीवास सम्मिलित रहे वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिन्होंने सुरुज बाई खाण्डे की जीवनी पर अपने वक्तव्य से प्रकाश डाला शकुंतला तरार सम्पादक नारी का सम्बल व मड़ई देशबंधु के सम्पादक सुधा वर्मा जी रहें एवं कार्यक्रम का मंच संचालन भिलाई के हास्य कवि गजराज दास महंत कर रहे थे।

यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 06 बजे तक आयोजित रही और सर्वप्रथम रायपुर में पहली बार खाण्डे जी की जयंती मनाई गई जयंती कार्यक्रम की शुरुआत सुरुज बाई खाण्डे की तस्वीर पर अतिथियों के हाथों पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ जिसके बाद लक्ष्मी करियारे एवं सूरज श्रीवास के द्वारा राज्य गीत की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम की प्रगति के साथ साहित्यकार जगदीश हीरा साहू द्वारा रचित पुस्तक मां कौशिल्या चालिसा का विमोचन हुआ साथ ही साथ प्रदेश की सामाजिक साहित्यिक संस्था वक्ता मंच के सराहनीय कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम का मुख्य कार्य सुरुज बाई खाण्डे जयंती पर प्रदेश भर के लगभग 100 कवि सम्मिलित हुए जिनके काव्य पाठ ने सुरुज बाई खाण्डे की जीवनी,नारी जागृति, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा एवं विविध विषयों पर प्रकाश डाला और सभी कवियों को सम्मानित किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!