जगदलपुर: विजातीय धर्म में शामिल लोगों ने की हिन्दू धर्म में वापसी हुई है।शहर के अनुकूल देव वार्ड करकापाल के 3 परिवार ने अपनाया सनातन धर्म ।बजरंग दल एंव माहरा समाज़ की प्रेरणा से हुए प्रभावित। इन 3 परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर अपने मूल हिंदू धर्म में वापसी की है।
माहरा समाज के जिला अध्यक्ष एंव विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष प्रेम कुमार चालकी ने बताया कि, अनुकूल देव वार्ड में रहने वाले नाग परिवार ने किन्ही कारणों से 7 साल पहले ईसाई धर्म अपना लिया था,परन्तु अब उन्होंने अपने मूल धर्म में वापस आने का निर्णय लिया । जिसके लिए उन्होंने माहरा समाज एंव बजरंग दल से संपर्क किया और दोनों संगठनों के सामने पूरे विधि विधान एवम पूजा अर्चना कर पुन: हिंदू धर्म से जुड़ गए । अब ये तीनों परिवार बहुत खुश है।
हिंदू धर्म में वापसी करने वाले घर के मुखिया रमेश नाग ने मीडिया को बताया कि 7 साल पहले उनका परिवार ईसाई समुदाय में शामिल हुआ था पर अब वो अपने मूल धर्म में वापस आकर बहुत प्रसन्न हैं।