आशीष कुमार गुप्ता
बतौली/सेदम: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में राजस्व विभाग का कारनामा थमने का नाम नहीं ले रहा है बतौली के भटको में लगभग 1000 एकड़ शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा जारी करने के बाद अन्य ग्रामों के ग्रामीण जन भी अपने अपने गांव में मौजूद गोचर मद की भूमि का जांच करने आवाज उठाया जा रहा हैं।
राजस्व विभाग द्वारा विकासखंड बतौली के गोचर मद के भूमि का अधिकतर फर्जी पट्टा जारी किया गया है ।फर्जी पट्टा जारी करने के मामले में जागरूक पहाड़ी इलाका क्षेत्र गोविंदपुर एवं चिपरकाया के ग्रामीण जन उडयनाथ,सुखसाय, बलभगवान, मनबोध, लोकनाथ,संभुयादव, धनुकधारी, मुनेश्वर,कैलाश यादव रत्नुराम सहित लगभग 30 लोग मंगलवार को सरगुजा कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गोविंदपुर एवं चिपरकाया के गोचर मद के भूमि लगभग 20 एकड़ का फर्जी पट्टा ग्रामपंचायत चिपरकाया मूर्तादाड़ निवासी नंदू यादव पिता खिलावन यादव एवं उसकी पत्नी रजवंती यादव के नाम गोचर मद भूमि के जारी फर्जी पट्टा को निरस्त करने आवेदन दिया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है की नंदू यादव एवम उसकी पत्नी रजवंती के नाम गोविंदपुर के शासकीय भूमि के खसरा नंबर 690 /81,690/29,690/4 और ग्राम पंचायत चिपरकाया के शासकीय भूमि के खसरा नंबर 837 का फर्जी पट्टा जारी किया गया है लेकिन बतौली तहसील में ग्रामीणों द्वारा निरस्त करने आवेदन देने के बाद भी आजतक निरस्त नहीं किया है जिससे नाराज ग्रामीण एकजुट होकर कलेक्टर का जनदर्शन में निरस्त करने हेतु आवेदन लगाया गया है ग्रामीणों ने बताया कि कलेक्टर साहब द्वारा कहा गया सीतापुर एसडीएम को निर्देशित कर जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किया जाएगा।
पहाड़ी इलाका क्षेत्र गोविंदपुर एवम चिपरकाया के शासकीय खेल मैदान के लिए 7 एकड़ भूमि वर्तमान में मौजूद है जहां अवैध कब्जा कर ग्रामीणों द्वारा घर बनाया गया है उसका सीमांकन कर भूमि को सुरक्षित रखने हेतु राजस्व विभाग को पहल करना चाहिए।