कोरबा: छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक देने के साथ ही जमकर बारिश हो रही है। कोरबा जिले में भी पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और रुक-रुककर बारिश हो रही है जिसके चलते आसमानी आफत का खतरा भी काफी बढ़ गया है।

पाली ब्लाॅक के ग्राम माखनपुर में हुए हादसे में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए। बताया जा रहा हैं की तीनों बिलासपुर से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा के ग्राम माखनपुर पहुंचे हुए थे। मौसम के करवट लेने के साथ ही जोरदार बारिश हुई। बारिश से बचने लोग घर के आंगन में खड़े थे तभी जोरदार बिजली कड़की और वे लोग उसकी चपेट में आ गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!