कोरिया: एमसीबी जिले के ब्लॉक मुख्यालय खडग़वां स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने एक पटवारी की जमकर क्लास ली। उन्होंने भरी सभा में पटवारी को फटकार लगाई। दरअसल क्षेत्र के किसानों ने पटवारी पर काम के बदले 10-10 हजार रुपए लेने तथा मांगने की शिकायत विधायक से की थी। पटवारी को फटकार लगाते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम मंगोरा, नारायणपुर, भौता, छिपछिपी व बंजी बुंदेली में पदस्थ पटवारी सुदाम साहू काम के एवज में किसानों से 10-10 हजार रुपए रिश्वत लेता था। इसकी शिकायत किसानों ने विधायक से की थी।इसी बीच सोमवार को खडग़वां में आयोजित वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने हल्का नंबर 4-5 के पटवारी सुदामा साहू को मंच पर बुलाया और जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने पटवारी को लताड़ते हुए कहा कि इतने यंग हो, गरीब व किसानों से पैसे लेते तुम्हे शर्म आती है या नहीं, पटवारी हो पटवारी जैसे रहो, गलती किए हो, छोडूंगा नहीं… सबका पैसा वापस करना वरना सस्पेंड करवा दूंगा।